मनोरंजन - 05 May, 2019
श्रीलंका के जिस होटल में धमाका हुआ, उसी होटल में रुकने वाले थे राज कुंद्रा : शिल्पा शेट्टी
- शिल्पा शेट्टी ने बातचीत के दौरान धमाकों में मारे गए लोगों के प्रति शोक और उनके परिजनों के लिए सहानुभूति जाहिर की। उनके मुताबिक, अब तक उन्होंने यह बात किसी को नहीं बताई थी।
May 05, 2019 बॉलीवुड डेस्क. शिल्पा शेट्टी का कहना है कि श्रीलंका में हुए बम धमाकों में उनके हसबैंड राज कुंद्रा की जान भी जा सकती थी। लेकिन किस्मत अच्छी थी कि उनकी वहां की ट्रिप ही कैंसिल हो गई। शिल्पा ने यह खुलासा हाल ही में एक इवेंट के दौरान किया। उन्होंने कहा, "श्रीलंका के जिस होटल में बम धमाका हुआ, उसमें राज और उनके दोस्त रुकने वाले थे। लेकिन धमाकों से पहले ही उनकी वहां की ट्रिप कैंसिल हो गई।" शिल्पा के मुताबिक, यह भगवान की कृपा ही थी कि उनके साथ अनहोनी होते-होते रह गई।
शिल्पा बोलीं- जिंदगी का कोई भरोसा नहीं
- शिल्पा शेट्टी ने बातचीत के दौरान धमाकों में मारे गए लोगों के प्रति शोक और उनके परिजनों के लिए सहानुभूति जाहिर की। उनके मुताबिक, अब तक उन्होंने यह बात किसी को नहीं बताई थी। वे कहती हैं, "मैं अब इसका खुलासा इसलिए कर रही हूं, क्योंकि मुझे महसूस हो गया है कि जिंदगी का कोई भरोसा नहीं है। यह राज की किस्मत ही थी कि वे वहां नहीं गए। लेकिन धमाकों में मारे गए लोगों का दर्द मैं महसूस कर सकती हूं।"
21 अप्रैल को हुए थे श्रीलंका में 8 धमाके
- 21 अप्रैल को कोलंबो समेत श्रीलंका के कई शहरों में 8 बम धमाके हुए थे। धमाकों में चर्चों और होटलों को निशाना बनाया गया था। रिपोर्ट्स की मानें तो करीब 320 लोगों की जान इन धमाकों में गई। वहीं, 500 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।