भोपाल . केंद्रीय मंत्री व भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने फिर दोहराया है कि न वे प्रधानमंत्री (पीएम) बनना चाहते हैं और न ही उनका एेसा कोई एजेंडा है। वे कभी भी किसी के पास बायोडाटा तक लेकर नहीं गए। गडकरी ने यह जवाब इस सवाल पर दिया था कि यदि 2019 के आम चुनाव में केंद्र में गठबंधन की सरकार बनती है तो क्या वे प्रधानमंत्री का चेहरा होंगे? हिंदुत्व को लेकर भी उन्होंने पार्टी की स्थिति स्पष्ट की। गडकरी रविवार को भोपाल में प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया से बात कर रहे थे।
भोपाल में हिंदुत्व को लेकर लड़े जा रहे चुनाव पर गडकरी ने कहा कि इसे धर्म से जोड़कर देखना गलत है। हिंदुत्व तो राष्ट्रीयता या राष्ट्रीयत्व है। हिंदुस्तान से कोई पाकिस्तान जाता है तो वहां उसे हिंदू मुसलमान कहते हैं। इसलिए हिंदुत्व को समझना होगा। यह विचारधारा से जुड़ा मसला है।
मप्र में हवा में चलने वाली डबल-डेकर बस देंगे- गडकरी ने कहा कि दावोस में इस बार आस्ट्रियन कंपनी के प्रतिनिधियों से टेक्नोलॉजी को लेकर बात हुई है। सबकुछ ठीक रहा तो मप्र समेत देश में कुछ जगहों पर हवा में चलने वाली डबल-डेकर बस दिखाई देगी। एक बस में 360 लोग बैठेंगे। यह मेट्रो की तुलना में कम लागत वाली व्यवस्था होगी। उन्होंने यह भी बताया कि मप्र में भोपाल-इंदौर और चंबल एक्सप्रेस वे को सैद्धांतिक सहमति दे दी गई है। मप्र में इस समय किसी भी हाइवे का काम नहीं रुका। इसीलिए भाजपा विकास पर चुनाव लड़ रही है।