भोपाल। भोपाल लोकसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने रविवार को विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क करने के साथ ही कई कार्यक्रमों में भाग लिया। सिंह ने ईदगाह हिल्स सिंधी पंचायत में सिंधी समाज के लोगों से और संतनगर में व्यापारियों से समर्थन मांगा। उन्होंने कहा कि सिंधी कल्याण परिषद का गठन कांग्रेस ने किया। पंचायत भवन का और सिंधु भवन का निर्माण भी कांग्रेस सरकार के समय हुआ।
ये सारे काम कांग्रेस ने इसलिए किए क्योंकि आप लोग बंटवारे के समय सबकुछ छोड़कर भारत आए और खुद को स्थापित किया। मैं हमेशा कहता हूं कि सिंधी एक बहादुर कौम है। उन्होंने कहा कि मर्जर एग्रीमेंट का पिछले कुछ सालों में दुरुपयोग हुआ है। भाजपा ने मेरी छवि हिन्दू विरोधी नेता और आतंकवादियों का समर्थक के रूप में बनाई है, लेकिन इसके उलट मेरा राजनीतिक जीवन खुली किताब की तरह है। भाजपा को इन आरोपों पर मैंने हमेशा सामने खड़े होकर बात करने को कहा है, लेकिन भाजपाई सिर्फ पीछे से वार करते हैं। इनकी नीयत मुझे बदनाम करना है। दोपहर में दिग्विजय सिंह लालघाटी स्थित गुफा मंदिर पहुंचे।
प्रधानमंत्री पर साधा निशाना : दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर सवाल करते हुए लिखा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के नाम पर अपनी पीठ थपथापने वाली सरकार की आयुष्मान योजना केवल माध्यमिक और तृतीयक स्वास्थ्य सेवा पर ध्यान देती है। मोदी 70 फीसदी भारतीयों को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा देना क्यों भूल गए। सिंह ने पीएम नरेेंद्र मोदी द्वारा राजीव गांधी पर की गई टिप्पणी की निंदा की है।
सिंह को नक्सली बताने वाले बीजेपी के पूर्व पार्षद पर केस : दिग्विजय सिंह पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले दो बीजेपी नेताओं के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। हनुमानगंज थाना टीआई शिवपाल सिंह के मुताबिक बीजेपी के पूर्व पार्षद पंकज चौकसे और उसके समर्थक प्रेम सिंह को आरोपी बनाया है। सोशल मीडिया पर की गई इस पोस्ट में दोनों ने दिग्विजय सिंह को नक्सली बताया था।