जम्मू-कश्मीर पर चर्चा के दौरान लोकसभा में चर्चा के दौरान कांग्रेस पर निशाना साधते हुए गृह मंत्री ने कहा कि जम्मू कश्मीर की आवाम और भारत की आवाम के बीच ‘‘एक खाई पैदा की गई क्योंकि पहले से ही भरोसा बनाने की कोशिश ही नहीं की गई .'' शाह ने कहा, ‘‘जहां तक अनुच्छेद 370 है, ... ये अस्थायी है, स्थायी नहीं. 370 हमारे संविधान का अस्थायी मुद्दा है.'' उन्होंने कहा कि जो देश को तोड़ना चाहते हैं उनके मन में डर होना चाहिए. जम्मू-कश्मीर की आवाम के मन डर नहीं होना चाहिए. अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार आने के बाद आतंकवादियों से कड़ाई से निबटा गया. उन्होंने कहा, ‘‘ (कांग्रेस नेता) मनीष तिवारी आज देश के विभाजन पर सवाल उठा रहे हैं, मैं इनसे पूछना चाहता हूं कि देश का विभाजन किसने किया था? आज कश्मीर का एक तिहाई हिस्सा भारत के पास नहीं है, ऐसा किसके कारण हुआ?''चर्चा में भाग लेते हुए तिवारी ने देश के विभाजन की स्थिति का उल्लेख किया और कहा कि हमारी सरकार ने भाजपा सरकार को शांत एवं सुरक्षित कश्मीर सौंपा था. शाह ने कहा कि हम कश्मीर की आवाम की चिंता करने वाली सरकार हैं. आज तक पंचायतों को पंच और सरपंच चुनने का अधिकार ही नहीं दिया गया था. शाह ने कहा कि'' सिर्फ तीन ही परिवार इतने साल तक कश्मीर में शासन करते रहे.'' ग्राम पंचायत, नगर पंचायत सब का शासन वही करें और सरकार भी वही चलाएं. ऐसा क्यों होना चाहिए? गृह मंत्री के जवाब के बाद सदन ने जम्मू कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लगाने संबंधी सांविधिक प्रस्ताव और जम्मू कश्मीर आरक्षण संशोधन विधेयक 2019 को ध्वनिमत से मंजूरी दे दी.
सवाल इस बात का है जम्मू-कश्मीर से जुड़े अनुच्छेद 370 को गृहमंत्री अमित शाह ने जिस अंदाज में बताया कि वह संविधान का अस्थाई मुद्दा है,क्या इसकी वही असलियत है. इस मुद्दे पर रवीश कुमार के प्राइम टाइम में NALSAR विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर फैजान मुस्तफा का कहना है कि इस मुद्दे पर कई बार बहुत डिबेट हो चुकी है, और इस पर विचारधारा के हिसाब से भी बातें रखी गई हैं. उन्होंने इस पर खुद का कोई विचार रखने के बजाए कहा, 'यह सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अनुच्छेद 370 की हेडिंग में शब्द टेंपरेरी (अस्थाई) आ गया है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह एक टेंपरेरी प्रावधान है. अगर वह टेंपरेरी होता तो पिछले 70 साल में जो 43 ऑर्डर इश्यू हुए जिनसे भारत के संविधान का ज्यादातर हिस्सा कश्मीर के ऊपर लागू कर दिया गया. तो वो जो कुछ हमने लागू किया गया है वह सब कुछ खत्म हो जाएगा अगर हमने 370 को अस्थाई मान लिया. फैजान मुस्तफा ने ऐतिहासिक तथ्यों की बात करके कहा कि राजा हरि सिंह जिस समझौते के तहत भारत में शामिल हुए थे उसमें उनकी कुछ शर्तें भी थीं उन शर्तों को 370 बल देता है. इसकी हेडिंग में टेंपरेरी शब्द इसलिए रखा गया था क्योंकि इसको जम्मू-कश्मीर की संविधान सभा को देखना था. संविधान सभा ने इसे देखकर इसको चालू रखने का अनुमोदन किया. जब कश्मीर की संविधान सभा ने इस पर मोहर लगा दी तो इस सभा को भंग कर दिया गया. और अब अगर इसमें कोई परिवर्तन करना है तो अनुच्छेद 370 में लिखा है कि इसके लिए कश्मीर की संविधान सभा से फिर अनुमोदन लेना पड़ेगा. लेकिन क्योंकि संविधान सभा भंग कर दी गई है तो माना गया कि अब अनुच्छेद 370 स्थाई हो गया है अब इसमें कुछ नहीं हो सकता है.फैजान मुस्तफा ने आगे कहा कि दूसरा विचार यह है कि कश्मीर के लोगों पर इस पर राय जानी जाए तो इसके लिए वहां की विधानसभा से अनुमोदन लिया जाए तो राज्य की जनता का प्रतिनिधित्व करती है.
इसके साथ ही उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह की उस बात का भी खंडन किया कि कश्मीर समस्या नेहरू जी की देन है. उन्होंने कहा कि पंडित नेहरू एक कश्मीरी ब्राह्मण थे और वह दिल से कश्मीर को भारत में शामिल करना चाहते थे. लेकिन सरदार वल्लभ भाई पटेल चाहते थे कि किसी तरह हैदराबाद भारत में शामिल हो जाए चाहे कश्मीर पाकिस्तान चला जाए. लेकिन नेहरू इस बात पर राजी नहीं थे. फैजान मुस्तफा का कहना है कि अगर आज कश्मीर भारत का हिस्सा है तो इसका कुछ श्रेय नेहरू को भी दिया जाना चाहिए. हालांकि फैजान मुस्तफा ने अमित शाह की इस बात को माना कि कांग्रेस के जमाने में जम्मू-कश्मीर में चुनाव में गड़बड़ी हुई थी. उन्होंने कहा कि अमित शाह का यह कहना है कि वह कश्मीरियत को डैल्यूट नहीं होने देंगे, यह साबित करता है कि वह अब स्टेट्समैन बनने की राह पर हैं.
![]() |
ICC चेयरमैन पद की रेस में सौरव गांगुली, जल्द शुरू होगी नए अध्यक्ष के लिए चुनाव प्रक्रिया |
![]() |
वर्षों से चली आ रही परंपरा, लद्दाख के चुशोत गांव में हर घर में है सैनिक |
![]() |
अमेरिका में कोरोना वायरस के केस बढ़ते जा रहे, 24 घंटे में आए रिकॉर्ड 52 हजार केस |
![]() |
BJP के दो नेताओं को कमलनाथ ने भेजा कानूनी नोटिस |
![]() |
तेहरान में हुए मेडिकल क्लीनिक में भीषण बम धमाका, कम से कम 13 की मौत |
![]() |
छत्तीसगढ़ में लोकल टूरिज्म को बढ़ावा देने की दिशा में हो बेहतर कार्य-पर्यटन मंत्री |
![]() |
Doctor's Day: पेशंट निकली कोरोना पॉजिटिव तो फूट-फूटकर रोई डॉक्टर |
![]() |
बिना मास्क व आरोग्य सेतु ऐप के नहीं मिलेगी इंट्री, ग्रुरुग्राम-फरीदाबाद में आज से खुलेंगे मॉल |
![]() |
दुर्गम वन क्षेत्रों में निवासरत ग्रामीणों-वनकर्मियों को 71 लाख रुपये की आर्थिक सहायता |
![]() |
भारत स्पाइस-2000 बम का अडवांस वर्जन खरीदने की योजना बना रहा |
![]() |
वन्य प्राणी और अवयवों का अवैध व्यापार करने वाले गिरफ्तार |
![]() |
चीन को अब ऐसे 'शॉक' देने की तैयारी में भारत, पैंतरेबाजी नहीं छोड़ रहा चीन |
![]() |
भारत में कोरोना वायरस से एक दिन में रिकॉर्ड 507 लोगों की मौत, 24 घंटे में सामने आए 18653 पॉजिटिव केस |
![]() |
केपी शर्मा ओली ने बुलाई कैबिनेट की बैठक, खतरे में नेपाल के प्रधानमंत्री की कुर्सी |
![]() |
चीन ने LAC पर तैनात किए 20 हजार जवान, 10 हजार को बैकअप में पीछे रोका |
![]() |
जुलाई से शुरू होगा इंसानों पर परीक्षण, भारत बायोटेक ने बनाया देश का पहला कोरोना वायरस वैक्सीन कोवाक्सिन |
![]() |
पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा, मुंबई के ताज होटल को पाकिस्तान से मिली बम से उड़ाने की धमकी |
![]() |
वघामा इलाके में मुठभेड़ शुरूदोनों आतंकी ढेर, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी |
![]() |
आज शाम 4 बजे पीएम मोदी देश को संबोधित करेंगे |
![]() |
भारत ने तैनात किए T-90 टैंक, चीन की धोखेबाजी को मिलेगा मुंहतोड़ जवाब |