रायपुर/फूलपुर (यूपी)। कांग्रेस के राष्ट्रीय राहुल गांधी की पसंद पर बतौर स्टार प्रचारक उत्तरप्रदेश गए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 26 अप्रैल से 4 मई तक 23 चुनावी सभाएं और 9 प्रमुख जगहों पर जनसंपर्क किए। ओबीसी और कुर्मी बहुलता को देखते हुए उन्हें खासतौर पर बाराबंकी, अमेठी और रायबरेली सीटों पर प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। यूपी से 5 मई को वे भोपाल जाएंगे।
शनिवार को यूपी के फूलपुर लोकसभा क्षेत्र में उनके हेलीकॉप्टर को सभास्थल के पास उतरने की इजाजत नहीं मिली। इसके बाद वे सड़क मार्ग से वहां पहुंचे। लेकिन सभा में माइक बंद कर दिया गया। बघेल ने मंच से उतरकर बिना माइक के ही लोगों को संबोधित किया। बता दें कि पांचवें चरण की सीटों पर प्रचार थमने के बाद सीएम बघेल अब अपने राजनीतिक गुरु दिग्विजय सिंह के प्रचार के लिए भोपाल में सभाएं लेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को दिनभर यूपी में कई चुनावी सभाओं को संबोधित किया।
इस दौरान फूलपुर लोकसभा में उनके हेलीकाप्टर को उतरने की इजाजत नहीं मिली। निर्वाचन अधिकारी ने माइक बंद करा दिया। सड़क से फूलपुर पहुंचकर उन्होंने बिना माइक के ही ग्रामीणों को संबोधित किया। फिर बघेल ने ट्वीट कर कहा, कमल फूल छाप अधिकारी माइक बंद कर सकते हैं, लेकिन भूपेश बघेल की आवाज को नहीं। हम तो साहेब से सवाल पूछेंगे। आप हमें सवाल पूछने से रोक नहीं सकते। अगर सवाल पूछना अपराध है तो हां, मैं सीना ठोककर कहता हूं कि भूपेश बघेल भी अपराधी है। फूलपुर लोकसभा में कमल के फूल का मुरझाना तय है। यहां कमल का फूल उपचुनाव में ही मुरझा गया था। अब तो टूटकर भी गिरने जा रहा है।
पिछले दो चुनावों ने बढ़ाया कद : गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में 68 सीटों के साथ खासी बढ़त के बाद सीएम बघेल ने लोकसभा चुनाव में बतौर स्टार प्रचारक अकेले ही कमान संभाली थी। इसे देखते हुए अगले चरण के चुनावों में आलाकमान ने उन्हें अमेठी, रायबरेली जैसी सीटों पर प्रचार की बड़ी जिम्मेदारी दी। संसदीय सीट रायबरेली से सोनिया गांधी और अमेटी से खुद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी चुनाव लड़ रहे हैं।
आज भोपाल में सभाएं, छत्तीसगढ़िया सम्मेलन में भी जाएंगे : सीएम बघेल 5 मई से भोपाल में दिग्विजय सिंह के पक्ष में प्रचार और सभाएं करेंगे। उनकी पहली सभा इसी दिन दोपहर 12 बजे सीहोर में होगी। यहां के बाद सौंढी और फिर कचनारिया में सभा लेकर वापस भोपाल आएंगे। शाम को 4 बजे भोपाल के अवधपुरी जंबूरी मैदान में छत्तीसगढ़िया सम्मेलन भी रखा गया है। इसके मुख्य अतिथि सीएम बघेल होंगे। उनके साथ कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव भी सम्मेलन में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन सामाजिक संगठनों ने किया है।