बड़वानी. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ठीकरी की चुनावी सभा में बिजली कटौती, कर्जमाफी को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ और कांग्रेस पर तंज कसे। उन्होंने कहा- जब मप्र में अंधेरा था, तब नारे लगते थे, जब तक रहेंगे दिग्गी, तब तक जलती रहेगी डिब्बी। मैंने वहां से शुरू करके 24 घंटे बिजली दी थी, लेकिन इन्होंने तोे 4-5 महीने में ही प्रदेश को अंधेर में धकेल दिया।
शिवराज बोले- मेरी बहनों देख लो भैया का राज नहीं है। चिमनी निकाल लो, लालटेन के कांच साफ कर लाे। कांग्रेस के राज में फिर से अंधेरा युग आ रहा है।
कांग्रेस की मानसिकता में ही नीचता है :
शिवराज बोले- कांग्रेस की मानसिकता में ही नीचता है। मणिशंकर अययर, सैम पित्रोदा, दिग्विजय सिंह, शशि थरूर यहां तक कि खुद राहुल गांधी जैसे कांग्रेस के नेताओं में होड़ लगी है मोदीजी को गाली देने की। मैं बिल्कुल नहीं कहूंगा कि राहुलजी माफी मांगें, क्योंकि इस तरह के नेताओं की श्रृंखला जो मोदीजी को गाली देते हैं, वही कांग्रेस का समापन करेंगे।